Sunday, 3 December 2017

नया साल

गया पुराना साल नया साल  आएगा
लेकर नया तराना नया साल आएगा  ।

नये वर्ष से  नयी उम्मीदे, सबकुछ  सुंदर सुमधुर हो
जो बीत गया हो भूल उसे नूतन करने का अवसर हो
ऐसा रूप अनूप बनाये हर दिन आएगा ।
लेकर नया तराना नया साल आएगा  ।।

गर आए संघर्ष कभी तो हिम्मत उससे दूनी हो
बाधाएँ चाहे जैसी हो मन के भाव जुनूनी हो
बनकर नैया पार कराने साल आएगा ।
लेकर नया तराना नया साल आएगा  ।।

बिछुड़े मिल जाएँ अपनों से दूरी पास बने फिर से
फूलों सा कोमल हो जीवन खुशबू बिखरे जीवन में ।
सबकुछ प्यारा प्यारा लेकर साल आएगा ।
लेकर नया तराना नया साल आएगा  ।।

No comments:

Post a Comment