🔚साल बदल रहा है ।बीते पल के जहाँ कड़वाहट भरे पल दुःखी कर देते हैं तो वही सुखद पल इस साल को याद कर एक सुकून प्रदान करते हैं । मन गलतियों को सुधारने की मन ही मन शपथ लेता है पर एक साल बीतते बीतते हम पुनः कई अलग प्रकार की गलतियाँ कर बैठते हैं ।इसी प्रकार साल दर साल बदल रहा है ।
🌚🕛⏳साल बदल रहा है और हम भी बदल रहे हैं ।हमारे साथ धरती आसमान प्रकृति और पर्यावरण सब में बदलाव हो रहा है । ईश्वर के इस नियति को हम स्वीकार कर निरन्तर आगे बढ़ रहे हैं ।👋🎎
उपरोक्त बातें सब जानते हैं । मन खुश हो तो बातें अच्छी एवं सुकून देने वाली होती हैं और मन दुखी हो तो सामान्य सी बातें भी मन को दुःखी कर जाती हैं।
सब रिश्तों को पहचानते हैं पर मन पर हम अक्सर हम स्वयं हारते और जीतते हैं । हर मनुष्य का भाग्य विधाता की देन है । कर्म मानव का खुद का गढा हुआ भाग्य है।✊👊💺
चलिए । कोई बात नहीं ।अब मनःस्थिति को समझने की कोशिश करने का प्रयत्न तो नववर्ष में करें । सुंदर एवं सार्थक प्रयास हमें सुकून देंगी । कमियों को नजरअंदाज कर अच्छे पलों को जीवन से जोड़े रखें ।
आने वाले नववर्ष पर भगवान की कृपा बनी रहे ।
🚻🕉 ⛤ भ से भगवान ऐसे ही सरूप लिए भैया भाभी, ग से गुरु अर्थात समस्त गुरुजन , व से वात्सल्य सरूपा नन्हे- नन्हे बच्चे👭👬👫 तथा न सरूपा समस्त नर और नारी 💑को आने वाले वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ ।🎂
📣बीता हुआ कल बीत गया यह सुकून है ।
आने वाला कल बेहतर होगा यही जुनून है ।🔊
शुभकामनाओं के साथ 👈🙏🙏✍
नूतन सवेरा नया पैगाम लाया है
नववर्ष का नया उपहार लाया है
मिटाकर गिले शिकवे साथी
आगे बढ़ें संदेश लाया है।
No comments:
Post a Comment